व्यापारियों ने सरक्षा के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी से लाइसेंस अभिलंब दिए जाने की मांग!

जीवन सुरक्षा टाइम्स संवाददाता कानपुर, कानपुर में आवास विकास हंसपुरम असलहाधारी अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाले सराफा व्यापारी करन गुप्ता के पिता सर्राफा व्यापारी शिवकुमार गुप्ता व उनकी माता सरिता गुप्ता को सुरक्षा के दृष्टिकोण से असलहा का लाइसेंस अविलम्ब दिए जाने की मांग जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में की और इस संबंध में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा विशेष परिस्थितियों में भी वाई फाई व ब्रॉड बैंड चालू रखने सहित दिन में कुछ घण्टे ही मोबाईल का नेट बन्द करने की भी मांग की जिससे जी एस टी के तहत ई वे बिल डाउनलोड हो सके और व्यापार प्रभावित न हो,जिलाधिकारी ने सर्राफा व्यापारी के असलहे के लाइसेंस बनाने पर विचार का आश्वासन के साथ इंटरनेट व्यवस्था पर भी पुनर्विचार करने का आश्वाशन दिया! अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामन्त्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी विजय विश्वास पत स आवास विकास हसपुरम म 25 दिसम्बर 2019 4 असलहाधारी अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाले सराफा व्यापारा करन गुप्ता के पिता सराफा व्यापारी शिवकुमार गुप्ता व उनकी माता सरिता गुप्ता को सुरक्षा के दृष्टिकोण से असलहा का लाइसेंस अविलम्ब दिए जाने की मांग और विशेष पारास्थातया म भा वाई फाई व ब्राड बड चालू रखन साहत दिन में कछ घण्टे ही मोबाईल का नेट बन्द करने की भी मांग की जिससे जा एस टा क तहत इ व बिल डाउनलोड हा सक और व्यापार प्रभावित न हा। जिलाधिकारा विजय विश्वास पत न सराफा व्यापारी शिवकुमार गुप्ता व सरिता गुप्ता के असलहे के लाइसेंस बनान पर विचार का आश्वासन के साथ इटरनेट व्यवस्था पर भा पुनविचार करने का आश्वाशन दिया! सगठन के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने जिलाधिकारी विजय विश्वास पत का बताया कि दिनाक 25 विश्वास पंत को बताया कि दिनांक 25 दिसम्बर 2019 को सायंकाल कुछ असलहाधारी अपराधी आवास विकास हंसपुरम, थाना नौबस्ता में स्थित सर्राफा व्यापारी करन गुप्ता की मां वैभव लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में आकर असलहा दिखाकर जेवरात की जबरन लटपाट करने लगे जिस पर सर्राफा व्यापारी करन गप्ता ने हिम्मत व बहादरी के साथ उन असलहाधारी बदमाशो को पकट लिया दस साहसिक कार्य मे उनकी माँ सरिता गप्ता ने भी उनका साथ दिया और क्षेत्र के व्यापारियों के सहयोग से तीन अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया । इस घटना के उपरान्त आवास विकास हंसपरम बाजार में व सर्राफा व्यापारी के परिवार मे डर का माहौल है क्योंकि पकडे गए अपराधियों में से एक परिवार को सुरक्षा की अन लम्ब आवश्यकता हैअपराधी क्षेत्र का है। सराफा व्यापारी करन गुप्ता व उनके परिवार को सुरक्षा की अत्यंत व अविलम्ब आवश्यकता है। यह भी बताया कि चूंकि करन गुप्ता की उम्र मात्र 19 वर्ष है इसलिए सरक्षा के दष्टिकोण से असलहा के लाइसेंस उनके पिता शिवकमार गप्ता व माता सरिता गप्ता के नाम बनाये जाय। यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में भी वाई फाई व ब्रॉड बैंड चालू रखे जाय और शहर की स्थिति खराब होने पर दिन में कुछ घण्टे ही मोबाईल का नेट बन्द किया जाय जिससे जी एस टी के तहत ई वे बिल डाउनलोड हो सके और शहर का करोड़ो रुपये का व्यापार प्रभावित न हो। जिलाधिकारी से भेंट करने व ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से पीड़ित सर्राफा व्यापारी शिवकुमार गुप्ताकरन गुप्ता व सरिता गुप्ता और संगठन के मंत्री प्रेमपाल यादव अरविंद गुप्ता,विशाल जायसवाल, प्रखर श्रीवास्तव, प्रकाश गुप्तारोहित केसरवानी,अखिलेश गुप्ता,सत्यप्रकाश गुप्ता आदि रहे!